Squid game season 2 release: आईए जानते हैं कहां ओर कैसे देख सकेंगे ये सीरीज ??

Admin

Squid Game Season 2 Release

Squid Game Season 2 Release : कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम‘ के दूसरे सीजन को देखने के लिए भारी उत्साह लोगो के बीच देखा जा रहा है । लोग इस सीरीज के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वो समय आ गया है।

Squid Game Season 2 Netflix Release Date –

Netflix की फेमस सीरीज स्क्विड गेम का सेकेंड सीजन वापसी कर चुका है , इस सर्वाइवल थ्रिलर में कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसका दूसरा सीजन कब देखने को मिलेगा. तो हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं |

Squid game season 2 release: कब और कहां मिलेगा देखने को?

स्क्विड गेम का सीजन 2, 26 दिसंबर 2024 से दुनियाभर के नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर के लिए प्रीमियर होगा | इस सीजन में 7 एपीसोड हैं और सातों एक साथ स्ट्रीम किए जाएंगे |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Squid Game (@squidgamenetflix)

भारत मै कब देख जाएगा स्क्विड गेम सीजन 2 –

स्क्विड गेम सीजन 2 दुनियाभर के अलग अलग देशों में अलग-अलग टाइम पर रिलीज होने जा रहा है। हालांकि, भारत मै इसका टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे का है। यानी आप 26 दिसंबर को दोपहर होते ही इस कमाल की कोरियन सीरीज का मजा ले सकेंगे।

3 साल बाद आया दूसरा सीजन –

इस गेम की कहानी गेम के खिलाड़ी नंबर 456 के पहले वाले जानलेवा गेम से बचने के करीब 3 साल बाद शुरू होगा. यानी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पुरानी सीरीज का खत्म किया गया था ।

इस सीजन का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज पिछली बार की ही तरह दिलचस्प होने वाला है. इस नए सीजन में दिल को दहला देने वाली सीन्स दिखने वाले हैं |

स्क्विड गेम सीजन 2 की स्टारकास्ट –

सीरीज के पहले सीजन में गी-हुन (Gi-hun) ने ली जंग-जे (Lee Jung-jae) का किरदार निभाया था। सीरीज के दूसरे सीजन में भी वह नजर आएंगे। इस खतरनाक गेम में कई नए लेवल शामिल होंगे। जो भी इस बार गेम जीतेगा उसे 45.6 बिलियन प्राइज मनी मिलेगी। इस बार भी सीरीज में पिछले सीजन की तरह जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

जिंदगी-मौत के बीच की कहानी है स्क्विड गेम –

पैसे और मौत के चारों तरफ घूमती इस फिल्म मै आपको भरपूर इमोशन और खूब सारा हंगामा भी देखने को मिलेगा । इस बार भी कुछ पुराने और कुछ नए गेम्स की झलक दिखाई जाएगी ,नेटफ्लिक्स इंडिया ने शो से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा- अब बिल्कुल फिनिश लाइन पर है | 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है स्क्विड गेम 2 |

कैसी होगी शो की कहानी?

शो के दूसरे सीजन की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार दिखाया जाएगा कि स्क्विड गेम जीतने के 3 साल बाद प्लेयर नंबर 456 नई सोच के साथ वापस आए हैं. वो एक बार फिर इस खतरनाक गेम में शामिल होंगे और गेम को एक नए लेवल पर ले जाएंगे. जो भी इस बार गेम जीतेगा उसे 45.6 billion won प्राइज मनी मिलेगी. इस बार भी पिछले सीजन की तरह जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे |

इस सीरीज में गि-हुन की ही कहानी दिखाई जाएगी, जो पिछली बार बड़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए थे।

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन (Squid Game Season 2 Release) की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, Whatsapp के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

Indian Movies on Box Office 2024: ‘पुष्पा 2’ से पहले 2024 में तहलका मचा चुकी इन फिल्मों ने गर्दा, जानें फिल्मों के नाम

Leave a Comment