Akshay Steps Up for Stunt Community: अक्षय कुमार की दरियादिली, स्टंटमैन एसएम राजू की मौत के बाद 700 स्टंटमैन का कराया बीमा

Roshani

Akshay Steps Up for Stunt Community

Akshay Steps Up for Stunt Community: तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ (Vettuvam) की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू (SM Raju) की दुखद मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। इस हादसे के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए देशभर के 650-700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस की व्यवस्था की। यह पहल 13 जुलाई 2025 को पा. रंजीत (Pa. Ranjith) की फिल्म ‘वेट्टुवम’ (Vettuvam) के सेट पर हुए हादसे के बाद आई, जिसमें अभिनेता आर्या (Arya) के साथ एक कार स्टंट के दौरान राजू की जान चली गई। अक्षय की इस पहल ने स्टंटमैन की सुरक्षा को लेकर नई उम्मीद जगाई है। आइए जानते हैं इस हादसे और अक्षय के इस नेक कदम की पूरी कहानी।

एसएम राजू की दुखद मौत | SM Raju Ki Dukhad Maut

13 जुलाई 2025 को तमिलनाडु में ‘वेट्टुवम’ (Vettuvam) की शूटिंग के दौरान एक हाई-रिस्क कार स्टंट के समय स्टंटमैन एसएम राजू (SM Raju) की मौत हो गई। वायरल वीडियो में दिखा कि राजू तेज रफ्तार से कार चला रहे थे, जब कार अचानक पलट गई और टूटकर बिखर गई। क्रू मेंबर्स ने मलबे से राजू को निकालने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे ने इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए। पा. रंजीत (Pa. Ranjith), स्टंटमैन विनोथ (Vinoth), और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ।

अक्षय कुमार की पहल | Akshay Steps Up for Stunt Community

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस हादसे के बाद तुरंत कदम उठाया और 650-700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस शुरू किया। यह पॉलिसी 2017 से चली आ रही है, जिसे अक्षय ने अपनी जेब से फंड किया। विक्रम सिंह दहिया (Vikram Singh Dahiya), जिन्होंने ‘गुंजन सक्सेना’ (Gunjan Saxena), ‘ओएमजी 2’ (OMG 2), और ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) में काम किया, ने बताया, “अक्षय सर को स्टंटमैन की मुश्किलें पता हैं। इस पॉलिसी में 5-5.5 लाख तक का कैशलेस इलाज और मृत्यु पर 20-25 लाख की सहायता शामिल है।” अक्षय की यह पहल स्टंटमैन समुदाय के लिए वरदान साबित हुई।

इंडस्ट्री में सुरक्षा का सवाल | Industry Mein Suraksha Ka Sawal

एसएम राजू (SM Raju) की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट की सुरक्षा पर बहस छेड़ दी। विक्रम सिंह दहिया (Vikram Singh Dahiya) ने बताया कि बॉलीवुड में स्टंटमैन को मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (Movie Stunt Artists Association) में शामिल होने के लिए मार्शल आर्ट्स, ड्राइविंग, और स्विमिंग की ट्रेनिंग के बाद टेस्ट देना पड़ता है। इसके बावजूद हादसे होते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पहल से स्टंटमैन को आर्थिक और मेडिकल सपोर्ट दिया। मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान (Aejaz Khan) ने कहा, “अक्षय ने 8 साल से इस पॉलिसी को फंड किया, जिससे कई परिवार को मदद मिली।”

अक्षय का स्टंटमैन के प्रति समर्पण | Akshay Ka Stuntmen Ke Prati Samarpan

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘खिलाड़ी’ (Khiladi), ‘केसरी’ (Kesari), और ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi) जैसी फिल्मों में स्टंट्स खुद किए, जिससे वह स्टंटमैन की मेहनत को समझते हैं। उनकी यह पहल 2017 में शुरू हुई, जब उन्होंने स्टंटमैन की अनदेखी स्थिति को देखकर बीमा शुरू किया। दहिया ने बताया कि चार स्टंटमैन की सड़क हादसों में मौत पर उनके परिवारों को 20 लाख रुपये की मदद मिली। ‘सैयारा’ (Saiyaara) की शूटिंग में भी अक्षय ने स्टंटमैन की सुरक्षा सुनिश्चित की। उनकी यह पहल न सिर्फ स्टंटमैन के लिए बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल है

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, twitter के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

ED Crackdown on Celebs: सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने पर ED का शिकंजा, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती सहित 29 सेलेब्स पर केस

 

Leave a Comment