Site icon Khass Khabar

Diljit Dosanjh Concert :ऐसा क्या है जो 50 सेकंड में हो गई Concert की सारी सीट बुक

Diljit Dosanjh Concert

Diljit Dosanjh Concert : इन्हें एक्टर कहे या सिंगर बात एक ही है अपनी गायकी से हम सभी को दीवाना कर देने वाले सिंगर Diljit Dosanjh  दिसंबर में अपना मुंबई में Concert करने जा रहे हैं जिसका Craze फैंस में इतना देखने को मिला है कि 50 सेकंड में सारी टिकट फुल हो गई आखिर इस Concert में ऐसा क्या है आईए जानते हैं इस Concert के बारे में |

आजकल पंजाबी एक्टर Diljit Dosanjh काफी चर्चा में रहने लगे हैं उनकी गायकी को केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किया जा रहा है | Now Days चाहे इंडिया हो या इंडिया के बाहर उनकी गायकी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं आजकल दिलजीत अपने Concert को लेकर काफी फेमस नजर आ रहे हैं उनके फैंस उनसे इतना प्यार करने लगे हैं कि मुंबई में दिसंबर में होने वाले Diljit Dosanjh Concert की टिकट 50 सेकंड में ही Pack हो गई इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका गायकी का क्रेज काफी चर्चा में है |

मुंबई के Diljit Dosanjh Concert का हाउसफुल सिर्फ 50 सेकंड में –

जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि दिलजीत ने भारत के कई राज्यों में अपनी गायकी के परफॉर्मेंस किए हैं लेकिन दिलजीत आने वाले कुछ समय में मुंबई Diljit Dosanjh Concert को लेकर बहुत एक्साइटेड है हालांकि उनसे ज्यादा Fans इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे है . आपको बता दें दिलजीत के मुंबई वाले Concert की टिकट 22 नवंबर को Zomato लाइव पर मिलने वाली थी जिसमें “फ्री प्रेस” जनरल का कहना है कि सभी टिकट 1 मिनट से भी कम समय में full हो गई |

बहुत जल्द दिलजीत ,मुंबई में होंगे फैंस के बीच –

देसी रूप में रहने वाले दिलजीत एक बार फिर “दिल – लूमिनाती” टूर को लेकर फांसी के बीच चर्चा में बने हुए हैं आपको बता दे दिलजीत दोसाद ने अपने “दिल – लूमिनाती” टूर की शुरुआत दिल्ली ,अहमदाबाद ,जयपुर जैसे शहरों से की थी और साथ ही अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने लखनऊ की जनता को भी खुश कर दिया था यह सिलसिला अभी रुक नहीं रहा है बहुत ही जल्दी दिलजीत मुंबई में भी अपना Concert करने वाले हैं इसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में दिया है |

कब है Diljit Dosanjh Concert मुंबई में –

19 दिसंबर को दिलजीत मुंबई में अपना Concert परफॉर्म करने वाले हैं उन्होंने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है उन्होंने कहा है कि मुंबई जैसा शहर कोई दूसरा नहीं है मुंबई एक जादुई शहर है जिसमें लोगों के सपने पूरे होते हैं और अब फाइनली बहुत जल्द वह अपने Fans से मुंबई के कॉन्सर्ट में मुलाकात करेंगे |

दिल्ली के मुंबई Concert की सिल्वर कैटेगरी की टिकट जिंक Price 4999 था इस कैटेगरी की सारी टिकट है 50 सेकंड के भीतर ही Full हो गई वही बात करें गोल्ड कैटेगरी के टिकट की तो गोल्ड Category कंसर्ट की टिकट 6 मिनट में ही पूरी बुक हो गई इसके अलावा फन फिट और मेप लौंग की टिकट प्राइस ₹21999 और ₹60000 है | अभी इस कैटेगरी की सीट्स पूरी तरह से फूल नहीं हुई है|

मुंबई में कौन सी जगह है Diljit Dosanjh Concert –

हालांकि इस बात का अभी तक का खुलासा नहीं हुआ है कि Diljit Dosanjh Concert मुंबई में कौन सी जगह में होने वाला है लेकिन खबर है कि 24 नवंबर को दिलजीत पुणे में अपना परफॉर्मेंस देने वाले हैं जिसके बाद वह इंदौर ,चंडीगढ़ ,बेंगलुरु ,कोलकाता और गुवाहाटी में भी परफॉर्म करेंगे खबरों के हिसाब से यह भी कहना है कि दिलजीत को अहमदाबाद Concert में सरकार द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था

“जिसमें दिलजीत से कहा गया कि आप शो में ऐसे गाने ना गए जिससे ड्रग्स और शराब जैसी वस्तुओं को बढ़ावा मिले और साथ ही चेतावनी में यह भी लिखा गया है कि आप अपने शो में किसी भी बच्चे को शो का हिस्सा ना बनाएं इससे बच्चों को नुकसान हो सकता है|”

Diljit Dosanjh Concert इतना फेमस है कि अभी हाल में ही जयपुर में हुए एक Concert में एक लड़की उनके शो में रोती, चिल्लाती नजर आई | कहा जाता है कि वह अपनी फीलिंग में बहुत इमोशनल हो गई थी और Nowdays इंस्टाग्राम,Youtube shorts में काफी चर्चा में चल रही है |

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, Whatsapp के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

A R Rahman का तलाक | क्यों हुआ ऑस्कर विजेता का तलाक- सच या झूठ ?

Aryan Khan : क्या सच में शाहरुख के बेटे Aryan फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं ?

Kartik Aaryan Birthday : जानें उनके फर्श से अर्श तक का सफर

Exit mobile version