Site icon Khass Khabar

Pv sindhu marriage : शादी के बंधन में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ,वेंकट साईं के साथ लिए साथ फेरे

Pv sindhu marriage

instagram

PV Sindhu Marriage: भारत के लिए डबल ओलंपिक मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपने जिंदगी की नई शुरुआत की है. 23 दिसंबर रविवार को उदयपुर में एक शानदार समारोह के बीच वेंकट साईं के साथ शादी के बंधन में बंध गई ।

सिंधु-वेंकट की शादी की पहली तस्वीर आई सामने –

वायरल हो रही पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें जिसपे देखा जा सकता है कि वेंकट दत्ता जहां सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं और वहीं पीवी सिंधु ने गोल्डन मिक्स साड़ी पहनी हुई है , दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की रस्में निभाई ।

बता दें कि पीवी सिंधु की शादी की पहली झलक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्विटर पे शेयर की है , इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वह नव विवाहित जोड़े को आशिर्वाद देते नजर आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं –

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

24 दिसंबर को होगी हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी PV Sindhu Marriage – 

पीवी सिंधु की शादी का समारोह अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि यह जोड़ा 24 दिसंबर को सिंधु के घर जो कि हैदराबाद में है वह रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा. 20 दिसंबर को संगीत हुआ और अगले दिन हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं. शादी के बारे में बात करते हुए सिंधु के पिता ने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे से पहले से एक दूसरे को जानते है , लेकिन शादी की योजना एक महीने के भीतर ही बन गई. जोड़े ने यह तारीख इसलिए चुनी क्योंकि सिंधु अगले साल से शुरू होने वाली ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में व्यस्त रहेंगी |

कौन हैं पीवी सिंधु के पति ?

बता दें, देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई हैदराबद के रहने वाले हैं। जो कि हैदराबाद की एक कंपनी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एक्सेक्यूटीव डायरेकर है , बता दें, साई एक अनुभवी उद्योगपति हैं जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी काम किया है। उनकी अगर एडुकेशन की बात करें तो, साई ने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर हुआ ही ,जबकि इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल करी हुई है।

पीवी सिंधु की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन –

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज फॉर वुमन से बीकॉम और एमबीए की डिग्री ले रखी है , चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित कर चुकी है. सिंधु की स्कूलिंग ऑक्सिलियम हाई स्कूल, हैदराबाद से हुई है.

कितनी है कुल नेटवर्थ –

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार,पीवी सिंधु की नेटवर्थ दिसंबर 2023 तक 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 59 करोड़ रुपये बैठती है. वहीं, वेंकट दत्ता साई की कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपये तक बैठ थी है |

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन (PV Sindhu Marriage) की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, Whatsapp के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

Indian Movies on Box Office 2024: ‘पुष्पा 2’ से पहले 2024 में तहलका मचा चुकी इन फिल्मों ने गर्दा, जानें फिल्मों के नाम

Exit mobile version