Site icon Khass Khabar

Winter Hair Care: ठंडा या गर्म, कैसे पानी से बाल धोना होगा सही ? हर किसी को जानना है जरूरी

Winter Hair Care

Winter Hair Care : बाल हर लोगो की सुंदरता को निखारने में काफी मदद करते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में आते ही बाल काफी Damage and week होना शुरू हो जाते है । ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि सर्दी में कैसे पानी से बाल धोने चाहिए।

सर्दियों के मौसम में लोगों को अपनी स्किन ओर बॉडी दोनों का ही खास ध्यान रखना पड़ता है । त्वचा के साथ-साथ लोगों को अपने बालों के टूटने की भी समस्या रहती है जिसके चलते उन्हें कुछ टिप्स भी फॉलो करने पड़ते है । बालों का झड़ना सर्दी के मौसम मै लोगो के लिए आम बात ही कई बार तो लोगों को ये ही समझ नहीं आता कि आखिर सर्दी के आते ही उनके बाल इतना क्यों झड़ रहे हैं।

यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो पहले ये देखें कि आप कैसे पानी से अपने बाल धो रहे हैं। ठंडा और गर्म, दोनों तरह के ही पानी के अपने अपने अलग फायदे और नुकसान हैं। इसे पढ़ने के बाद शायद आप ये जान पाए कि आपके लिए कौनसा पानी बेहतर है , हर किसी के लिए ये जानना जानना जरूरी है कि वो कैसे पानी से अपने बाल धोते हैं।

Winter Hair Care ठंडे पानी से फायदे बाल धोने के –

यदि आप ठंडे पानी से बाल धोते हैं तो ये पानी आपके बालों की नमी बरकरार रखता हीं जिससे बाल आपके कम रूखे रहते हैं। ये बालों की साइन बढ़ाने मै मदद करता है । ठंडा पानी बालों के स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को काफी बेहतर करता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और जिससे बाल काफी कम झरते है ।

Winter Hair Care ठंडे पानी से नुकसान बाल धोने के – 

यदि आप सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से बाल धोएंगे, तो सर्दी जल्दी से पकड़ सकती है । कई बार ठंडे पानी की वजह से स्कैल्प की गंदगी सही से साफ नहीं होती। ये बालों से लगा हुआ तेल भी नहीं हटा पाता । ठंडे पानी से बाल धोने के बाद शायद आपके सिर मै हल्का दर्द भी होने लग जाए ।

जब आप गरम पानी से बाल धोते हो तो इसके फायदे in Winter Hair Care – 

बाल धोने के दौरान बालों की गहराई से सफाई के लिए उपयोगी है। ऐसे में गर्म पानी स्कैल्प पर जमे तेल और गंदगी को अच्छे से साफ करता है। इसके वजह से गंदगी फूल जाती है, और आसानी से साफ हो जाती है।

जब आप गरम पानी से बाल धोते हो तो इसके नुकसान in Winter Hair Care-

गर्म पानी से बाल धोने के फायदे कम नुकसान ज्यादा हैं। सर्दी के मौसम में भी यदि आप गर्म पानी बाल धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो ज्यादा गर्म पानी बालों को रूखा और कमजोर बना सकता है। जिसके लिए आप थोड़ा गरम पानी थोड़ा ठंडा पानी मिक्स करके पानी का उसे कर सकते है , जिससे आपके बालों को ज्यादा समस्या नहीं होगी क्योंकि गर्म पानी स्कैल्प की नमी छीन लेता है, जिससे सबसे ज्यादा डैंड्रफ की समस्या सामने आती है साथ के साथ बालों की चमक भी गायब हो जाती है ।

गर्म या ठंडा, कैसा पानी है सही in Winter Hair Care?

विशेषज्ञ की बात माने तो बाल धोने के लिए हमेशा ठंडा पानी ही इस्तेमाल करे लेकिन अगर यदि आपको सर्दी लगने का डर है तो गर्म पानी की जगह एकदम हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। स्कैल्प की सफाई के लिए हल्का गुनगुना पानी सबसे अच्छा होता है।

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, Whatsapp के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

A R Rahman का तलाक | क्यों हुआ ऑस्कर विजेता का तलाक- सच या झूठ ?

Aryan Khan : क्या सच में शाहरुख के बेटे Aryan फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं ?

Exit mobile version