I Want To Talk : आखिर बच्चन परिवार को लगी किसकी नजर ? Abhishek की I Want To Talk Movie भी फ्लॉप

Admin

I Want To Talk movie

I Want To Talk : अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है हालांकि यह फिल्म कमाई के मामले में उतना कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बन पाई और पहले दिन मूवी ने 25 Lakh रुपए की ओपनिंग ली |अब इस फिल्म पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन सामने लाया है | बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल बांधे है चलिए लिए बताते हैं उन्होंने अपने सुपुत्र के बारे में क्या कहा ?

Amitabh Bachchan Said in Twitter –

I Want To Talk फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज हो गई है अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का नाम अर्जुन सेन रखा गया है आप भी अर्जुन के बारे में जानना चाहते हैं तो लिए आपको बताते हैं |

I Want To Talk मूवी एक ड्रामा फिल्म है जो सुजीत सरकार के द्वारा डायरेक्ट की गई है इसके लेखक रितेश शाह है इस फिल्म को राइजिंग सन फिल्म और किनोवा वर्क ने प्रोड्यूस किया है यह फिल्में रियल लाइफ स्टोरी फिल्म है जिसके स्टार कास्ट Abhishek Bachchan है जो एक एनआरआई के रूप में अर्जुन सेन बनकर इस मूवी में काम कर रहे हैं |

कौन है अर्जुन सेन In I Want To Talk?

अगर बात करते हैं इस फिल्म की कहानी की तो I Want To Talk कहानी एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म है जो एक की अर्जुन सिंह पर Based है और जैसे कि देखा गया है अर्जुन सिंह एक बड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित है जो की है कैंसर | अर्जुन सेन अपनी लाइफ की लाइफ अल्टरिंग सर्जरी का सामना कर रहे ,  इसके अलावा उनकी उनकी पत्नी उन्हें तलाक दे चुकी है और उनकी एक बेटी है जिसको वह Co Parenting से पाल रहे हैं ।

बीमारी और बेटी के सवालों से जूझते पिता की एक अद्भुत कहानी है ” यह I Want To Talk” –

I Want To Talk कुछ इस तरीके से है कहानी शुरू होती है अमेरिका में रहने वाले अर्जुन सेन की जो एक मार्केटिंग की जॉब करना पसंद करते हैं और उनको अपने शब्दों से खेलना बहुत पसंद है उन्हें यह पसंद नहीं है कोई उन्हें मैनिपुलेटिव यानी जोर तोड़ करने वाला बुलाए जिनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है उनकी एक 8 साल की बेटी है अचानक से उन्हें पता चलता है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित बीमारी है जो उनके लिए खतरा बन सकती है जिससे जिससे उनके बोलने की क्षमता पर भी असर हो सकता है |

अभिषेक बच्चन अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक को लेकर रयूमर्स में है – 

बता दे की एक्टर अभिषेक बच्चन प्यार ऐश्वर्या सॉन्ग अपने तलाक के रयूमर्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं पिछले कुछ महीनो से दोनों को एक साथ नहीं देखा गया है । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी दौरान दोनों को अलग-अलग देखा गया था जिससे कई लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है |

पहले ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर भी अभिषेक बच्चन की तरह से उन्हें कोई बधाई का पोस्ट नहीं दिखा और अभी रिसेंटली में ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन का भी बर्थडे था जहां पर भी वह शरीफ नहीं हुए , चलते लोगों ने यह मान लिया है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं लेकिन इसके बारे में दोनों की तरफ से इस उम्र के बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं आया है |

बच्चन परिवार के अभिषेक बच्चन साल में एक या दो मूवी तो कर ही लेते हैं लेकिन कुछ समय से उनका दौरा बहुत ही खराब चल रहा है बता दें कि उनकी कोई भी पिक्चर अभी हिट नहीं गई है और लगातार उन्हें नाकामिया ही हासिल हो रही है |

हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, Whatsapp के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |

A R Rahman का तलाक | क्यों हुआ ऑस्कर विजेता का तलाक- सच या झूठ ?

Aryan Khan : क्या सच में शाहरुख के बेटे Aryan फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं ?

Leave a Comment