Agneepath Box Office Collection: 90 के दशक में एक फिल्म आई थी जिसके डायलॉग्स, गाने और लीड एक्टर का स्टाइल खूब फेमस हो गया था लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म फ्लॉप हो गई थी। उस फिल्म का नाम अग्निपथ है जो 1990 में रिलीज हुई थी और आज उसे रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्टाइल आज भी फेमस है और उनके डायलॉग लोगों को आज भी बोलना अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी?
जी हां, फिल्म अग्निपथ बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी और इसके प्रोड्यूसर यश जौहर इसके फ्लॉप होने पर खूब रोए थे। इसका जिक्र फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने पापा को रोते हुए देखा और तब ही एक प्रोमिस खुद से किया जिसे उन्होंने 2012 में पूरा किया था।
‘अग्निपथ’ फ्लॉप होने पर क्यों रोए थे यश जौहर? (Agneepath Box Office Collection)
35 साल पहले यश जौहर ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिससे उन्हें काफी उम्मीद थी। उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए मार्केट से खूब पैसा भी उठाया था लेकिन जब फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उनका बहुत नुकसान हुआ था। फिल्म के बॉक्स ऑफिस नतीजे जब सामने आए तो लोगों ने खूब बातें बनाईं और यश जौहर कर्ज में भी डूब गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सारी बातें करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताई थीं।
करण जौहर ने कहा था कि जब फिल्म अग्निपथ फ्लॉप हुई तो उनके पापा ऑफिस में और घर में छुप-छुपकर रोते थे क्योंकि कर्ज काफी हो गया था और लोगों के फोन आते थे। करण ने ये भी बताया था कि उन्हें अपने पापा को रोते देखकर बहुत बुरा लगा था और वो उस समय सोचते थे कि काश वो अपने पापा के लिए कुछ कर पाते। फिर भी उस उम्र में करण जौहर ने अपने आप से एक वादा किया था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो फिर से इस फिल्म को बनाएंगे और वो हिट भी होगी।
22 साल बाद फिर से बनी थी ‘अग्निपथ’
साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शन में ही एक बार फिर से फिल्म अग्निपथ बनाई गई। इसमें लीड रोल ऋतिक रोशन का था और लीड विलेन संजय दत्त बने थे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ऋषि कपूर, कनिका तिवारी, ओम पुरी, जरीना वहाब जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में कैटरीना कैफ ने ‘चिकनी चमेली’ गाने में आइटम नंबर किया था जो सुपरहिट हुआ था। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म को करण जौहर की कंपनी ने बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अग्निपथ का बजट 58 करोड़ था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ का कलेक्शन किया था।
1990 में आई ‘अग्निपथ’ का कलेक्शन
16 फरवरी 1990 को रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ का निर्देशन मुकुल एस आनंद ने किया था। फिल्म को कादर खान और संतोष सरोज ने लिखा था और इसमें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का म्यूजिक था। यश जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और लीड विलेन डैनी थे। वहीं फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नीलम कोठारी, टीनू आनंद, आलोक नाथ और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1990 में आई फिल्म अग्निपथ का बजट 28.05 करोड़ का था जबकि फिल्म ने 10 करोड़ की ही कमाई की थी।
हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजन की खबरें लाते रहेंगे | बने रहिए खास खबर के साथ और अगर आपको हमारी यह खबर पसंद आती है तो इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी हमारे साथ बने रहिए या फिर आप हमारे Facebook , Instagram, twitter के चैनल से भी जुड़ सकते हैं |